जमीनी विवाद से परेशान किसान ने पी जहरीली दवा

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 08:46 AM (IST)

लम्बी/मलोट(जुनेजा): गांव करमगढ़ के युवा किसान ने जहरीली दवा का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है। युवक को मलोट के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अस्पताल में भर्ती गुरजोत सिंह ने बताया के उनके पास कई पीढिय़ों से साढ़े 6 एकड़ जमीन को गांव की महिला सरपंच का पति व कांग्रेस के 3 स्थानीय नेता जबरन छीनना चाहते हैं। गुरजोत की माता सुखविंद्र कौर का कहना है कि उसका बेटा पिछले समय से बीमार था तथा मानसिक तौर पर परेशान भी था। उनके  पास सिर्फ यही जमीन है जिसको उनसे छीनने के भय कारण गुरजोत ने जहर का सेवन कर लिया। उनका आरोप है कि इस रंजिश का कारण सिर्फ इतना है कि उनका परिवार अकाली दल को वोट डालता है, जबकि पंचायत कांग्रेस पार्टी की है। इस मामले पर महिला सरपंच के पति बहादर राम का कहना है कि गुरजोत का पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसको कब्जा मुक्त करने के लिए पंचायत कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News