जानलेवा हुई बेमौसम बारिश, एक और किसान ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:25 AM (IST)

गिद्दड़बाहा(चावला): इलाके में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल खराब होने के चलते गांव भलाईआना के एक किसान ने खुदकुशी कर ली। 

गुरप्रीत सिंह निवासी भलाईआना ने बताया कि उसके ताया 65 वर्षीय साधु सिंह के पास खुद की 15 एकड़ जमीन थी और वह 25 एकड़ जमीन 70,000 प्रति एकड़ ठेके पर लेकर खेतीबाड़ी करता था तथा उसके 2 बेटे हैं जोकि शादीशुदा हैं। साधु सिंह की फसल गत दिनों बारिश के कारण करीब 80 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त हो गई जिस कारण वह परेशान चल रहा था।

इसी के चलते वह गत देर शाम घर से खेत जाने का कहकर मोटरसाइकिल लेकर घर से चला गया और आज उसका शव राजस्थान फीडर नहर के सौथा हैड से बरामद हुआ। चौकी दोदा पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिद्दड़बाहा पहुंचाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika