कृषि विभाग की तरफ से किसानों की सुविधा के लिए संपर्क नंबर जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:08 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जलौर सिंह ने बताय कि हाडी की कटाई का सीजन शुरू हो रहा है व साऊनी की फसलोंं के लिए बीजों, खादों व कीटनाशक दवाईयों के लिए किसानों को किसी प्रकार की समस्या न आए इसलिए जिले मेंं किसानोंं के लिए कॉल सैंटर स्थापित किए गए है जिसमें किसान भाई सुबह 6 से लेकर शाम 8 बजे तक अपनी समस्याए मोबाईल नंबर 95015-29515 व 95014-93615 पर संपर्क कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि गेहूं की कटाई यदि 15 अप्रैल के बाद की जाती है तो यह किसानों की बेहतरी होगी क्योंकि किसानों को गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कोई समस्या पेश नहीं आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News