कोरोना वायरस संबंधी DC ने सभी विभागों से की बैठक

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 04:37 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए जिले में हर प्रबंध कर लिए गए हैं व इस संंबंधी जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। इन बातों का प्रकटावा श्री मुक्तसर साहिब से डी.सी. अरविंद कुमार ने आज सभी विभागों के मुखियों से की बैठक में किया। उन्होंने बताया कि ए.डी.सी. संदीप द्वारा आज शहर के सभी मॉलों में खुद जाकर चैकिंग की गई व लोगों को हिदायतें भी जारी की गईं। ए.डी.सी. मुक्तसर ने आज ईजी-डे कोटकपूरा रोड, विशाल मैगा मार्ट, रिलायंस स्मार्ट, शापिंग मॉल, सिविल अस्पताल व सिविल कंट्रोल रूम भी चैक किए। 

जसविंद्र चाहल ने बताया कि पी.आर.टी.सी. की करीब सभी बसों जिनमें सवारियों को बैठना है, को आज बस स्टैंड में वर्कशाप में विभिन्न स्प्रे से सैनिटाइज किया गया है। डी.सी. मुक्तसर ने बताया कि कोरोना वायरस संबंधी प्राप्त हो रही हिदायतों का जिला मुक्तसर में पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस मौके पर डा. सतीश गोयल एस.एम.ओ. भी हाजिर थे।

Mohit