गड्ढा बना हादसे का कारण, महिला कांस्टेबल की मौत, 1 घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 11:22 AM (IST)

कोटकपूर(नरेन्द्र, भावित): गत रात्रि कोटकपूरा-जैतो रोड पर हुए एक सड़क हादसे दौरान ड्यूटी से लौट रही एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि उसके साथ एक अन्य महिला कांस्टेबल गंभीर रूप में घायल हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों महिला कांस्टेबल जैतो के रामलीला ग्राऊंड में चल रही रामलीला से ड्यूटी करने के बाद कार (नंबर पी.बी. 04 डब्ल्यू. 9888) पर सवार होकर जैतो से कोटकपूरा मुख्य मार्ग द्वारा वापस लौट रही थीं। इस दौरान रात 12 बजे के करीब गांव लालेआना पहुंचने पर उनकी गाड़ी अचानक सड़क पर बने गड्ढे की चपेट में आ गई, जिस कारण संतुलन खराब होने के कारण कार सड़क के एक किनारे लगे पेड़ के साथ टकराकर पत्थर की टाइलों के में जा लगी।

इस हादसे में साथ बैठी कांस्टेबल सरबजीत कौर (28) पत्नी राजविन्द्र सिंह निवासी फरीदकोट की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रही अकदेव कौर (26) पत्नी कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह निवासी गांव नंगल (फरीदकोट) गंभीर रूप में घायल हो गई। इस दौरान लोगों द्वारा अकदेव कौर को घायल हालत में गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज और अस्पताल फरीदकोट पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा की पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई मुकम्मल करने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है।

Isha