नालियों के गंदे पानी की निकासी न होने से सड़कें टूटने लगीं

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 01:12 PM (IST)

फरीदकोट(जसबीर): पुरानी कैंट रोड पर नालियों के पानी के योग्य प्रबंध न होने के कारण नालियों के पानी से नई बनी सड़कें भी टूटने लगी हैं, जहां आम लोगों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों के गंदे पानी से डेंगू फैलने का खतरा बना हुआ है। 

हर रोज सैर करने वाले भगवान दास, बूटा सिंह, दर्शन सिंह, बलवीर सिंह, हरनेक सिंह मास्टर, गुरतेज सिंह, गुरदास, परमजीत सिंह पम्मी, मास्टर हरबंस, कौर सिंह, बाबा फरीद नगर और जर्मन कालोनी 
के निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नालियों के गंदे पानी के निकासी के प्रबंध किए जाएं ताकि आम लोगों और राहगीरों को कोई मुश्किल न आए।

swetha