डी.सी. ने बारिश के मद्देनजर सभी विभागों को दिए चौकस रहने के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:26 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना, दर्दी): गत दिवस से हो रही बारिश के मद्देनजर उपजे हालातों के तहत डी.सी. एम.के. अरविंद कुमार द्वारा आज विभागों से बैठक की गई व समूह विभागों को चौकस रहने की हिदायत की। डी.सी. ने बताया कि फिलहाल नहरों में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। उन्होंने सिंचाई विभाग को सरहंद फीडर नहर की चौकसी करने के लिए कहा।

इसी तरह डी.सी. ने देहाती विकास विभाग को हिदायत की है कि यह यकीनी बनाया जाए कि गांवों में छप्पड़ों से पानी आबादी क्षेत्र में दाखिल न हो। उन्होंने जिला विकास व पंचायत अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी करने के लिए कहा। इसी तरह उन्होंने ड्रेनेज विभाग को अपने सेम नालों की निगरानी करने के लिए कहा। इस संबंधी जिला स्तरीय फल्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिसका फोन नं. 01633-260341 है। यह बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा।  बैठक में एस.डी.एम. राजपाल सिंह, जिला माल अधिकारी अवतार सिंह, कार्यकारी इंजीनियर कैनाल लाइङ्क्षनग उपकरनपाल सिंह, जिला व पंचायत अधिकारी अरुण कुमार भी उपस्थित थे।

bharti