बेअदबी कांड: डेरा प्रेमियों को भगौड़ा घोषित करने की कार्रवाई रद्द

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 05:03 PM (IST)

फरीदकोट (जगदीश): बेअदबी कांड में हाईकोर्ट ने विशेष जांच टीम की अर्जी पर डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी के 3 सदस्यों को भगौड़ा घोषित करने की कार्रवाई रद्द कर दी है।

डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में 1 जून 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप चोरी करने के मामले में मुख्य साजिशकर्त्ता के तौर पर नामजद डेरे की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य हर्ष धूरी, प्रदीप कलेर व संदीप बरेटा को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी और 6 जुलाई 2020 को फरीदकोट की अदालत में अर्जी देकर तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवाए थे। जस्टिस अनमोल रत्न सिंह ने जांच टीम द्वारा पेश की गई चार्जशीट में फरीदकोट की अदालत द्वारा 6 जुलाई 2020 या उसके बाद दिए गए सभी आदेशों को रद्द कर 30 दिनों में नए आरोप पत्र अदालत में पेश करने के हुक्म दिए हैं। 

सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार बेअदबी कांड की जांच भी आई.जी. कुंवर विजय प्रताप की जांच टीम के हवाले कर सकती है, क्योकि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में डी.आई.जी. खटड़ा को जांच टीम की चेयरमैनी से हटा दिया है।

Mohit