दरियाओं में जहर घोल रही औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा मांग-पत्र

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 09:49 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): लम्बे समय से दरियाओं में पड़ रहे गंदे और जहरीले पानी को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे अलग-अलग संगठनों के समूह, नरोआ पंजाब मंच के कन्वीनर गुरप्रीत सिंह चन्दबाजा और महेश पेडीवाल के नेतृत्व में एक 8 सदस्यीय वफद ने चंडीगढ़ में वी.पी. सिंह बदनौर राज्यपाल पंजाब को प्रदूषित पानी के साथ आम लोगों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।

 नरोआ पंजाब मंच के कन्वीनर गुरप्रीत सिंह चन्दबाजा और भाई घनैया कैंसर रोको सेवा सोसायटी के सीनियर उप-प्रधान कुलतार सिंह संधवां विधायक कोटकपूरा ने बताया कि लुधियाना सहित अन्य कई शहरों में लगे बड़े-छोटे कारखाने व फै क्टरियों के सतलुज दरिया में फैंके जा रहे जहरीले पानी से पंजाब के मालवा क्षेत्र और राजस्थान के 9 जिलों में कैंसर, काला पीलिया, चमड़ी रोग, पेट के रोगों की कई तरह की भयानक बीमारियां फैल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News