डेंगू का लारवा मिलना लगातार जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:20 PM (IST)

कोटकपूरा(नरेन्द्र): सेहत विभाग की तरफ से शहर के अलग-अलग इलाकों में किए जा रहे सर्वे दौरान सेहत विभाग की टीमों को डेंगू का लारवा लगातार मिल रहा है। जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन फरीदकोट डा. राजेंद्र कुमार के निर्देशों पर कोटकपूरा में सेहत विभाग की टीम की तरफ से डेंगू सर्वे जुलाई महीने से लगातार चल रहा है।इस दौरान डा. कमलदीप कौर जिला एपीडीमोलोजिस्ट ने बताया कि कोटकपूरा में डेंगू सर्वे दौरान अब तक 121 स्थानों से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला और इस चैकिंग दौरान लारवा मिलना लगातार जारी है, जोकि भारी चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में टीमों की तरफ से अलग-अलग एरियाज में जाकर किए सर्वे दौरान पाया कि घरों और पब्लिक स्थानों जिनमें स्कूल, थाना सदर और थाना सिटी कोटकपूरा में मौजूद कबाड़ हालत में खड़ी गाडिय़ां, कारें और मोटरसाइकिल आदि शामिल हैं, में भारी मात्रा में डेंगू मच्छरों का लारवा पनप रहा है। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि अपने घरों के अलावा दफ्तरों आदि में कूलर, फ्रिज की वेस्ट ट्रेज, पक्षियों के लिए रखे बर्तनों को सप्ताह में एक बार जरूर साफ किया जाए ताकि डेंगू के मच्छर को पैदा होने से रोका जा सके।

बचाव के तरीके
कूलरों और गमलों की ट्रे में जमा पानी को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें
कपड़े ऐसे पहनें जिससे शरीर ढका रहे ताकि आपको मच्छर न काट सकें।
सोते समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली क्रीमों और तेल आदि का इस्तेमाल करें।
छतों पर रखी पानी की टैंकी के ढक्कनों को अच्छी तरह बंद रखें।
टूटे बर्तनों, ड्रमों और टायरों आदि को खुले में न रखें
पानी या तरल चीजें ज्यादा पीएं और आराम करें।

डेंगू के लक्षण
तेज बुखार, 
सिर दर्द, 
मांसपेशियों में दर्द, 
चमड़ी पर दाने, 
आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, 
मसूड़ों और नाक में खून का बहना।

bharti