डिप्टी कमिश्नर ने किया मतगणना केन्द्रों का दौरा

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 09:52 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): रिटर्निंग अफसर लोकसभा हलका 09 फरीदकोट-कम-डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने 19 मई को सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के संबंध में बरजिन्दरा कालेज फरीदकोट में बने मतगणना केन्द्रों का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों पर संतुष्टि का प्रकटावा किया और सुरक्षा में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों को ई.वी.एम्ज की निगरानी के लिए सचेत रहने के आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि लोकसभा हलका 09 फरीदकोट अधीन आते मोगा जिले के 4 विधानसभा हलकों मोगा, निहाल सिंह वाला, बाघापुराना, धर्मकोट की मतगणना सरकारी आई.टी.आई. मोगा, जबकि गिद्दड़बाहा विधानसभा हलका की पंडित चेतन कालेज ऑफ एजुकेशन फरीदकोट तथा रामपुरा फूल, फरीदकोट, जैतो व कोटकपूरा की मतगणना सरकारी बरजिन्दरा कालेज फरीदकोट में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना 23 मई को प्रात: 8 बजे शुरू होगी, जिसके लिए सुरक्षा के अलावा मतगणना स्टाफ सहित सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। 

swetha