बेअदबी कांड के आरोपी डेरा प्रेमी  महेन्द्रपाल बिट्टू को भेजा जेल

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 10:04 AM (IST)

फरीदकोट(स.ह.): जिला पुलिस फरीदकोट ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के स्थानीय नेता महेन्द्रपाल उर्फ  बिट्टू समेत 4 व्यक्तियों को बेअदबी कांड में शामिल होने के आरोपों में गिरफ्तार कर कड़े सुरक्षा प्रबंधों में ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट एकता उप्पल की अदालत में पेश किया गया था, जिस पर अदालत ने सुखजिन्द्र सिंह, शक्ति सिंह और महिंद्र कुमार को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजने का हुक्म दिया था और मङ्क्षहद्रपाल उर्फ  बिट्टू का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया गया था, जिस पर मङ्क्षहद्रपाल उर्फ  बिट्टू का पुलिस रिमांड खत्म होने पर आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसको जेल में भेजने का हुक्म दिया है। 

जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस कोटकपूरा के ए.एस.आई. प्रीतम सिंह की शिकायत पर गत 13 जून को महेन्द्रपाल के खिलाफ केस दर्ज कर आरोप लगाया था कि उसने अपने घर में आपत्तिजनक जगह पर गुरु नानक देव जी की साखी रखी थी। इसके अलावा पुलिस को तलाशी दौरान 25 चले कारतूस मिले, जिस पर पुलिस ने अदालत में दावा करके इस मामले की तह तक जाने के लिए महेन्द्रपाल बिट्टू, सुखजिन्द्र सिंह और शक्ति सिंह और महिन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी तरफ मुलाजिमों के वकील विनोद कुमार मोंगा ने अदालत में दावा किया कि पुलिस साजिश के अंतर्गत इन व्यक्तियों को झूठे केस में फंसा रही है।

swetha