डी.आर.टी.बी. के मरीजों को अब दवाई के अलावा मिलेगी पौष्टिक खुराक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 11:26 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना, दर्दी): मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत स्वास्थ्य विभाग अधीन व डॉ. सुखपाल सिंह सिविल सर्जन मुक्तसर के दिशा-निर्देशों अनुसार जिले के सभी मल्टी ड्रग रजिस्टैंट (एम.डी.आर.) व एक्स डी.आर.टी.बी. के मरीजों को दवाई के साथ-साथ पौष्टिक खुराक भी दी जाएगी।इस संबंधी डॉ. बराड़ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मल्टी ड्रग रजिस्टैंट (एम.डी.आर.) टी.बी. वाले मरीजों को नि:शुल्क दवाई के साथ-साथ पौष्टिक खुराक के लिए स्वास्थ्य विभाग का बहुत बढिय़ा उपाय है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में आया है कि एम.डी.आर. व एक्स डी.आर.टी.बी. की स्टेज पर पहुंचे मरीजों की उक्त बीमारी के अलावा अन्य बीमारियों से लडऩे की शक्ति लगातार घटती रहती है। इसलिए मरीज इस बीमारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों के शिकार हो जाते हैं जिससे कई मरीजों की उपचार दौरान मौत होने का डर बना रहता है। इसलिए इस बीमारी से पीड़ित मरीज को दवाई के साथ विभाग द्वारा पौष्टिक खुराक देने का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से मल्टी ड्रग रजिस्टैंट (टी.बी.) की दवाई ले रहे मरीजों को 2 साल तक 100 ग्राम प्रतिदिन पंजीरी दी जाएगी। यह पंजीरी विशेष तौर पर मार्कफैड से तैयार करवाई गई है जिसमें गेहूं, बादाम, सोयाबीन व मूंगफली का मिश्रण है। यह पंजीरी मरीज को एक माह की एक समय पर दी जाएगी।
 

bharti