चूरा-पोस्त व नशीली गोलियां बरामद

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 12:18 PM (IST)

लंबी/मलोट (जुनेजा): लंबी पुलिस के मुख्य अधिकारी धर्मपाल शर्मा की अगुवाई में विभिन्न मामलों में 15 किलो चूरा-पोस्त, 45 पत्ते नशीली गोलियां व 45 शीशियां बरामद कर 3 लोगों को काबू किया गया है। एस.एच.ओ. धर्मपाल ने बताया कि ए.एस.आई. गुरसेवक सिंह ने पुलिस पार्टी सहित बादल महिना लिंक मार्ग पर मिठडी वाले रास्ते पर गुरमीत राम पुत्र अंग्रेज राम को 12 किलो चूरा-पोस्त सहित काबू करके उसके विरुद्ध लंबी थाना में मामला दर्ज किया है।

एक अन्य मामले में ए.एस.आई. प्रितपाल सिंह ने लंबी बनवाला रोड पर चैकिंग दौरान मिड्डूखेड़ा ख्योवाली रास्ते पर एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की, जिसकी पहचान राजा सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी गांव बादल के रूप में हुई। पुलिस द्वारा उसकी तलाशी दौरान 3 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने थाना लंबी में विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं तीसरे मामले में ए.एस.आई. गुरसेवक सिंह ने लंबी सिंघेवाला रोड पर नाकाबंदी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रोककर जब उनकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उनसे 45 शीशियां वनरेकस तथा 45 पत्ते कैरीसोमा, जो नशे के तौर पर प्रयोग किए जाते हैं, बरामद हुए। आरोपियों की पहचान जग्गा सिंह पुत्र बाघ सिंह उर्फ बग्गा निवासी जंगीराना के रूप में हुई, जबकि भागने वाले की पहचान हरमेल सिंह मेलू पुत्र कद्दा सिंह निवासी जंगीराना के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों कथित आरोपियों विरुद्ध लंबी थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा सभी मामलों में आरोपियों को मानयोग अदालत में पेश किया जा रहा है।

Anjna