22 हजार 730 नशीली गोलियां बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:43 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (दर्दी): पंजाब सरकार द्वारा तंदुरुस्त पंजाब के तहत शुरू की मुहिम को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट कंट्रोलर ड्रग प्रदीप मट्टू हैड ऑफिस खरड़ व डिप्टी कमिश्रर श्री मुक्तसर साहिब डॉ. सुमित जारंगल, सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब डॉ. सुखपाल सिंह, जोनल लाइसैंस अथारिटी लखवंत सिंह बठिंडा जोन के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज तहसीलदार विपिन कुमार व हरिंद्र सिंह ड्रग कंट्रोलर फरीदकोट, ओंकार सिंह ड्रग कंट्रोलर बठिंडा जोन-2, नायब तहसीलदार हरबंस सिंह मलोट, गुरमेल सिंह तहसीलदार गिद्दड़बाहा, जय जयकार ड्रग कंट्रोलर बठिंडा-1 जिला श्री मुक्तसर साहिब की 8 विभिन्न होलसेल व रिटेल दुकानों की चैकिंग की गई।

ड्रग कॉस्मैटिक 140 एक्ट अधीन रूल्ज 1945 के तहत इस चैकिंग दौरान 3 होलसेल फर्मा से होलसेल परचेज दवाइयों के रिकॉर्ड पूरे न होने के कारण 1 लाख 57 हजार मूल्य की दवाइयां जोकि नशे के तौर पर उपयोग की जाती थीं, को सील किया गया वअदालत में पेश की गई। फर्मों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई जाएगी। पकड़ी गई नशीली दवाइयों में परामाडोल, एंटीजोलम, सीडीजैड 22 हजार 730 गोलियां बरामद की गई हैं। इस चैकिंग दौरान गिरधर मैडीकल एजैंसी से 250 गोलियां, बहल फार्मास्यूटीकल 5280 गोलियां तथा रिंकू फार्मा से 17 हजार 200 गोलियां बरामद की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News