शहर को मिली बिजली की दोहरी सुविधाः 30 करोड़ की लागत से होगी फीडरों की मुरम्मत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:40 PM (IST)

फरीदकोट (स.ह.): राज्य सरकार द्वारा विधानसभा हलका फरीदकोट, फरीदकोट शहर व सब डिवीजन के अंतर्गत आते ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को बिजली की निर्विघ्न सप्लाई देने में बड़ा सुधार किया गया है, जिस पर 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है।

यह जानकारी हलका विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने दी। विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि शहर फरीदकोट की 66 के.वी. नई टावर लाइन संधवां से फरीदकोट जिस पर 6 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है, बनकर तैयार हो चुकी है। इससे शहर फरीदकोट व साथ लगते गांवों को 24 घंटे निॢवघ्न रिंग मेन सिस्टम द्वारा बिजली सप्लाई मिलेगी। उन्होंने बताया कि फरीदकोट को पहले ही कोटकपूरा द्वारा बिजली की सप्लाई मिलती थी। इस तरह संधवां टावर लाइन के साथ फरीदकोट को दोहरी सुविधा मिलेगी। 50 नए अधिक समर्था वाले ट्रांसफार्मर लगाए उन्होंने बताया कि आर.ए.पी.डी.आर.आई.केंद्र सरकार की सहायता से शहर फरीदकोट में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से पिछले 2 सालों दौरान अलग-अलग फीडरों की तारें (कंडक्टर) और खस्ताहाल खम्बे बदलकर नए व अधिक समर्था वाले लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में छोटे ट्रांसफार्मरों को बदलकर लगभग 50 नए अधिक समर्था वाले ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इसके अलावा कुछ 11 के.वी. नए फीडर भी खींचे गए हैं। 3 करोड़ रुपए की लागत से 66 के.वी. नई लाइन संधवां से गांव कोटसुखिया चालू की गई है, जिसके चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र व गांवों को दोनों तरफ से निॢवघ्न बिजली सप्लाई हो रही है, जिस कारण यह रिंग मेन सिस्टम बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News