कर्फ्यू के कारण सरहिंद फीडर में किया जा रहा है अस्थियों का विसर्जन

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:56 PM (IST)

 फरीदकोटः कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन और कर्फ्यू  के कारण लोग फरीदकोट के ग्रीन एवेन्‍यू स्थित सरहिंद फीडर में अस्थि विसर्जन कर रहे हैं। अस्थि विसर्जन के लिए लोग दूर के धार्मिक स्थलों पर नहीं जा पा रहे हैं ।  ऐसे में सर‍हिंद फीडर पर बना अस्थि विसर्जन स्‍थल विकल्‍प बन गया है।   यहां रोजाना औसतन 35 लोगों की अस्थियां जल प्रभावित की जा रही है।  

स्थल की देखरेख फरीदकोट के ग्रीन एवेन्यू स्थित श्री गुरुद्धारा साहिब प्रबंधन द्वारा की जा रही है। गुरुद्धारे के मुख्य ग्रंथी बाबा टिक्का सिंह ने बताया कि जिन लोगों की यहां पर अस्थियां जल-प्रवाहित की जाती है, उनकी अंतिम अरदास यहां गुरुद्धारा साहिब में की जाती है। अंतिम अरदास की रसीद अधिकतर जगहों पर मृत्यु प्रमाण-पत्र के रूप में मान्य है। इनका यहां सारा रिकार्ड रखा जाता है।  बाबा टिक्का ने बताया कि पिछले कुछ सालों में यहां पर अस्थि विसर्जन के लिए लोगों का रूझान बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए गुरुद्धारा साहिब के दो हिस्से किए गए। बड़े हिस्‍से में धार्मिक समागमों के अलावा अन्य कार्य होते हैं और छोटे हिस्‍से में सुबह छह बजे से देर शाम तक अस्थियां विसर्जित करने वालों की ओर से अरदास की जाती है।
 
 

swetha