ठेकेदार व लेबर का समझौता न होने से चावल की स्पैशल करनी पड़ी कैंसल

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 11:26 AM (IST)

जैतो (जिंदल): अन्य राज्यों में चावल भेजने के लिए स्पैशल मालगाड़ी चावल की बोरियों से भरकर आज जैतो रेलवे स्टेशन से रवाना होनी थी। प्रात: 11 बजे मालगाड़ी स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई, परंतु ठेकेदार व लेबर के बीच रेट आदि का कोई झगड़ा हो जाने से इस रेलगाड़ी (स्पैशल गाड़ी) को चावलों से लोड नहीं किया गया। अंत में स्पैशल भरने से कैंसल कर दी गई।

ठेकेदार जगतार सिंह राजेआना के नुमाइंदों का कहना है कि मजदूरों के साथ एक रुपए प्रति बोरी लोड करने का समझौता हुआ था तथा अब मजदूर अधिक पैसों की मांग कर रहे हैं। ठेकेदार ने गाड़ी लोड करने के लिए बाहर से मजदूर मंगवा लिए तथा जैतो वालों को गाड़ी लोड नहीं करने दी। स्टेशन पर पुलिस के लगभग 120 जवान तैनात किए गए थे ताकि ठेकेदार व मजदूरों के बीच कोई झगड़ा न हो जाए। इस मौके पर डी.एस.पी. जसपिंद्र सिंह, एस.एच.ओ. फरीदकोट सुखदेव सिंह, एस.एच.ओ. बाजाखाना, इंस्पैक्टर नरेन्द्र सिंह, जगरूप सिंह ए.एस.आई., जसपाल शर्मा, हरदीप शर्मा, बलविंद्र सिंह, जसवीर सिंह, काहन सिंह आदि व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। तहसीलदार मैडम लीलावंती आदि भी पहुंचे हुए थे। रेलवे स्टेशन छावनी बन गया था। ठेकेदार व लेबर यूनियन के नेताओं ने समझौते के लिए बातचीत करनी आरम्भ कर दी, परंतु कोई फैसला तथा समझौता न होने के कारण स्पैशल के लिए तैयार खड़ी मालगाड़ी में माल लोड करने से इंकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक स्पैशल गाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी तथा बाहर से आई लेबर के कम रेटों पर सहमत हो जाने पर भी कैंसल वाला फैसला ही अटल रहा। 
 

bharti