नगर कौंसिल ने बनाया भट्टी  वाला मोड़ पर कचरे का डम्प

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 12:55 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): स्थानीय नगर कौंसिल द्वारा भट्ठी वाला मोड़ पर स्थित बस स्टॉप के समीप कचरे का डम्प बना दिया गया है, जिस कारण आसपास के दुकानदारों को जहां बदबू के कारण भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, वहीं इस गंदगी के कारण उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। कौंसिल द्वारा जिस जगह उक्त कचरे का डम्प का बनाया गया है वहां बस स्टॉप है और बड़ी संख्या में लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यहां से बस पकड़ते और यहां उतरते हैं। जबकि यहां पर तिकोना रास्ता होने के कारण हर समय वाहनों का भारी आवागमन रहता है, जबकि कचरे के ढेर में हर समय बेसहारा पशु कचरे में मुंह मारते रहते हैं और आपस में लड़ाई करते रहते हैं। 

इन बेसहारा पशुओं की लड़ाई के चलते और तिकोना रास्ता होने के कारण किसी भी समय वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। भट्ठी वाला मोड़ के समीप मार्कीट के दुकानदारों ने नगर कौंसिल के वरिष्ठ अधिकारी व सिविल प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की अपील की है। इस अवसर पर सोनी बाघला, बॉबी, सन्नी खुराना, रमेश प्योरी वाला, हनी गर्ग और हरविंद्र सिंह जिन्दू आदि भी उपस्थित थे। 
 

bharti