बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:55 AM (IST)

मलोट(गोयल): केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंडल मलोट के बिजली कर्मचारियों द्वारा टैक्निकल सॢवसिज यूनियन के नेतृत्व में हड़ताल की गई। इस हड़ताल का मंडल मलोट की पैंशनर्ज एसोसिएशन ने भी समर्थन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि यह हड़ताल बिजली एक्ट संशोधन बिल 2018 व ठेकेदारी सिस्टम के विरोध में की गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पक्की भर्ती बंद करके ठेकेदारी द्वारा कम वेतन पर काम करवाकर कर्मचारियों का शोषण कर रही है। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा मांग की गई कि पुरानी पैंशन योजना को बहाल किया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारी विरोधी नीतियों में बदलाव न किया तो उनके द्वारा संघर्ष को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर भूपिन्द्र सिंह, बीकर सिंह, जसकौर सिंह, केवल शर्मा, बलविन्द्र सिंह, भारत भूषण, गुरमीत सिंह, जरनैल सिंह, मुख्तयार सिंह, जसवीर सिंह, चरणजीत कुमार, बलजीत सिंह, गुरतेज सिंह, भोला सिंह व बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News