प्रतिबंध के बाद भी बिक रही जानलेवा China डोर, स्कूटर सवार का कटा होंठ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 08:13 PM (IST)

कोटकपूरा: पंजाब सरकार की तरफ से की जा रही सख्ती के बावजूद अभी भी शहर में कई स्थानों पर चाइना डोर की बिक्री व उपयोग हो रहा है, जिसके चलते इंसान व पक्षी इसका शिकार हो रहे हैं। आज सुबह भी स्थानीय शहर के किला रोड पर चाइना डोर कारण एक व्यक्ति के घायल होने का पता चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजिन्द्र नारंग पुत्र दर्शन नारंग वासी कोटकपूरा स्कूटर पर पुराणे शहर के किलो रोड से बस स्टैंड वाली साइड आ रहा था कि इस दौरान औचक चाइना डोर उसके मुंह व अन्य हिस्सों पर फंस गई व चाइना डोर के कारण उसका निचली होंठ कट गया। 

इस दौरान रजिन्द्र नारंग ने तुरंत स्कूटर की ब्रेक लगा दी, जिस कारण वह गिर गया व उसके कुछ अंदरूनी चोटें लगीं, परंतु स्कूटर की ब्रेक लगा लेने कारण चाइना डोर कारण उसके गले व अन्य हिसों के घायल होने से बचाव हो गया। इस दौरान रजिन्द्र नारंग ने बताया कि अगर स्कूटर की ब्रेक न लगती तो उसका ज्यादा नुक्सान हो सकता था। पुलिस प्रशासन द्वारा चाइना डोर की रोक के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, परंतु फिर भी कुछ लालची किस्म के लोग थोड़े से पैसों के लालच में चोरी-चोरी चाइना डोर की बिक्री कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Neetu Bala