दलित बुजुर्ग व्यक्ति ने जमीन वापस दिलाने की लगाई गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:07 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): गांव विर्क खेड़ा के रहने वाले एक गरीब दलित बुजुर्ग द्वारा खरीदी जमीन के एक टुकड़े पर राजनेताओं से संबंध रखने वाले व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति ने प्रशासन से मांग की है कि उसकी जमीन वापस दिलाई जाए। विर्क खेड़ा गांव के 66 वर्षीय बुजुर्ग छोटा सिंह पुत्र चाना सिंह ने बताया कि वह एस.सी. भाईचारे से संबंध रखता है। उसने अपने रहने के लिए मेहनत की कमाई से 10 मरले जमीन जोकि लाल लकीर में आती थी खरीदी। इस जगह में रहने के लिए पहले से ही 2 कमरे बने हुए थे, जिसके लिए उसने काबिज व्यक्तियों से 73 हजार रुपए में यह जगह खरीद ली थी लेकिन उन्होंने उसको सिर्फ पौने 9 मरलों का ही कब्जा दिया जबकि सवा मरला जमीन पर धक्केशाही से अपना कब्जा करके बीच दीवार निकाल ली।

छोटा सिंह ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से संबंध रखता है जिसके कारण उक्त व्यक्ति उसके साथ धक्का कर रहे हैं। बुजुर्ग छोटा सिंह ने बताया कि वह इंसाफ के लेने के लिए हलका विधायक तथा उसके लड़के को भी मिलकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक उसको इंसाफ नहीं मिला। छोटा सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से अपील करते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की है।

Punjab Kesari