ग्रामीण डाक कर्मचारियों की हड़ताल 17वें दिन में हुई दाखिल

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 12:40 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): ग्रामीण डाक सेवक यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 17वें दिन भी जारी रही। इस दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने केंद्र सरकार की मुलाजिम मारू नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 7वें पे-कमीशन व कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने में केंद्र सरकार जान-बूझकर देरी कर रही है क्योंकि उसको 3 लाख से अधिक ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारियों की रोजी-रोटी की कोई परवाह नहीं है। इसके चलते ग्रामीण डाक सेवकों में केंद्र सरकार प्रति रोष पाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News