खेत मजदूरों ने गांव बधाई की पंचायती जमीन पर कब्जा कर लगाए तंबू

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 12:52 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): देहाती मजदूर सभा के नेतृत्व में गत दिवस गांव बधाई खेत मजदूरों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गांव की पंचायती और शामलात जमीन पर 5-5 मरलों के रिहायशी प्लाट काटने के लिए खुद ही कब्जा कर लिया और देर रात तक कब्जे वाली जगह पर तंबू लगाने शुरू कर दिए। जैसे ही इस संबंधी प्रशासन के अधिकारियों को पता लगा तो बी.डी.पी.ओ. के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके वाली जगह पर पहुंच गई और मजदूरों के साथ पुलिस का थोड़ा तकरार भी हुआ परंतु बाद में बी.डी.ओ. ने मजदूरों के साथ मीटिंग की व विश्वास दिलाया कि चुनाव के बाद गरीबों को 5-5 मरले के रिहायशी प्लाट दे दिए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि सभी तंबू एक बार खोद दो परन्तु मजदूरों ने तंबू खोदने से बिल्कुल मना कर दिया।

इसी दौरान गांव के गिरजाघर में मजदूरों की तरफ से विशाल रैली कर बाद में गांव की गलियों में रोष मार्च किया गया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके सभा के जिला प्रधान हरजीत सिंह मदरसा, इकाई प्रधान तारा सिंह और काकू सिंह ने कहा कि 7 दशक बाद भी जमीनों की अनियमित बांट कारण मजदूरों को न जमीनें दी गईं, न घर बनाने के लिए प्लाट और न ही गरीबों को कूड़े के ढेर लगाने के लिए कोई जगह दी गई है जिस कारण मजदूरों में गुस्सा है। इसी दौरान एकत्रित हुए मजदूरों ने यह भी प्रस्ताव पास किया कि 19 सितम्बर को होने वाले ब्लाक समिति और पंचायती चुनावों का बायकाट किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News