खेत मजदूर यूनियन ने फूंका सरकार का पुतला

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 08:06 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): पंजाब खेत मजदूर यूनियन द्वारा संघर्षशील अध्यापकों की बर्खास्तगी व स्वास्थ्य संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ आज गांव खूंडे हलाल में सरकार की अर्थी फूंकी गई व सरकार खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर महासचिव तरसेम सिंह खूंडे हलाल ने कहा कि पंजाब सरकार गरीब किसानों व मजदूरों के बच्चों से शिक्षा छीनने की नीति के तहत सरकारी स्कूलों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की मंशा के तहत सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे संघर्षशील अध्यापकों को टर्मिनेट कर रही है।

सरकारी खजाने में से कॉर्पोरेट घरानों को अधिक सुविधाएं दिलाने के तहत अब स्वास्थ्य सेवाएं को निजी हाथों में सौंपने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है। इसके अधीन मेहनतकश लोगों से थोड़ी बहुत दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं भी छीनने की नीति अपनाई जा रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि टर्मिनेट किए अध्यापकों को बहाल न किया गया तो आने वाले दिनों में सार्वजनिक संगठनों द्वारा संघर्ष और तीखा किया जाएगा।

Anjna