मांगों को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा किसानों का रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 02:10 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, दर्दी): भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ग्रुप की ओर से किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवैल की मोटरों वाली बिजली 16 घंटे उपलब्ध करवाने के लिए और नहरों में पूरा पानी छोडऩे की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी राज्य कमेटी के फैसले अनुसार पावरकॉम के एक्सियन दफ्तर गांव बादल व श्री मुक्तसर साहिब में रोष प्रदर्शन जारी रखा। किसानों ने आज श्री मुक्तसर साहिब स्थित कोटकपूरा रोड पर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष रैली भी की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर उनको तंग परेशान कर रही है जबकि धान की फसल लगाने का अब पूरा समय है।

इस मौके यूनियन के प्रांतीय कमेटी मैंबर गुरांदित्ता सिंह भागसर, जिला प्रधान पूरन सिंह दोदा, गुरभगत सिंह भलाईआना, हरबंस सिंह कोटली, सुखराज सिंह रहूडिय़ांवाली, राजा सिंह महाबद्धर, हरफूल सिंह भागसर, जगिंदर सिंह बुट्टर शरींह, जलंधर सिंह भागसर आदि नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों को नहरी पानी पूरा नहीं मिलता और बिजली की सप्लाई ट्यूबवैलों के लिए पूरी मुहैया नहीं करवाई जाती, तब तक एक्सियन दफ्तरों के आगे रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। गांव बादल में पावरकॉम के एक्सियन दफ्तर आगे भी किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सख्त चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें न मानी गई तो संघर्ष और भी तेज किया जाएगा। 

Anjna