किसान यूनियन ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को सौंपा मांग पत्र, रखी यह मांग

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 03:12 PM (IST)

जैतो: सिविल अस्पताल जैतो में रात्रि समय एमरजेंसी के लिए किसी भी डॉक्टर की ड्यूटी न होने से इलाके के लोग काफी परेशान हैं। लोक संघर्ष हजूम किसान यूनियन जैतो के अध्यक्ष बलदेव सिंह (ढल्ला) और राकेश घोचा के नेतृत्व में किसान यूनियन ने एक मांग पत्र में सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरिंदर कुमार को सिविल सर्जन फरीदकोट के नाम मांग पत्र दिया है।

 इस अवसर पर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरजीत सिंह अजीत गिल ने कहा कि पिछले काफी समय से अस्पताल में केवल एम.डी. करने वाले विद्यार्थियों को ही रात्रि के समय इमरजेंसी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। रात के समय जब भी कोई इमरजेंसी आती है तो इन छात्र डॉक्टरों के अनुभव की कमी के कारण मरीजों को संभालने और इलाज करने में कई समस्याएं आती हैं। मरीजों के इलाज में समय लगता है। इसके साथ ही मरीज की जान जाने का भी खतरा रहता है। ज्यादातर मरीजों को रैफर कर दिया जाता है। जिसके चलते किसान यूनियन, शहर वासियों और शहर के समाज सेवी संगठनों ने मांग की है कि इन स्टूडेंट डॉक्टरों के साथ एक मेडिकल ऑफिसर की भी नियुक्ति की जाए ताकि यहां आपातकालीन मरीजों का इलाज किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala