जमीन कुर्क करने आए अधिकारियों का किसानों ने किया विरोध, दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 01:36 PM (IST)

जैतो (गुरमीतपाल): गांव रण सिंह वाला के किसान सिकंदर सिंह की जमीन कुर्क होने से भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने रोक दी। जानकारी के अनुसार सब डिवीजनल मेजिस्ट्रेट जैतो के रीडर अपनी टीम के साथ जब गांव रण सिंह वाला पहुंचे तो भाकियू एकता उगराहां के नेता व किसानों ने उनका विरोध किया। इस दौरान अधिकरियों को बेरंग लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। किसान नेताओं ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सिकंदर सिंह ने को-ऑप्रेटिव बैंक कोटकपूरा से एक लाख 60 हजार रुपए लोन लिया था और 70 हजार रुपए बैंक लोन खाते में भर दिए थे। बैंक के कर्मचारियों के कहने अनुसार एक लाख 20 हजार रुपए की कर्जा माफी आ गई मगर बैंक अधिकारियों ने किसान पर 3 लाख 38 हजार रुपए डालकर उसकी जमीन कुर्क करने के आदेश दे दिए जिसका जिला नेता हरप्रीत दल सिंह वाला, ब्लॉक जैतो नेता छिन्दा सिंह दल सिंह वाला, नछत्तर सिंह रण सिंह वाला ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया।

उसने पंजाब व केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की आर्थिकता को नुक्सान पहुंचाने वाले मोदी के चहेते देश का पैसा लेकर बाहर बेचिंततित होकर अपने बिजनेस कर रहे हैं और कॉर्पोरेट घरानों के अरबों रुपए माफ कर उनकी आमदन में 10-10 गुणा वृद्धि की जा रही है मगर प्राकृतिक आपदा व सरकार की नाकामियों के चलते जमीन के बदले लिए कर्ज भरने में असमर्थ किसानों को कहीं कुर्क तो कहीं गिरफ्तारियां कर उनकी तस्वीरें बैंकों में लगाकर जलील किया जा रहा है।

संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी

इस दौरान किसान नेताओं ने मांग की कि पंजाब के किसानों व मजदूरों के सिर चढ़ा समूचा कर्जा माफ किया जाए और सभी फसलों पर कम से कम समर्थन मुल्य तय किया जाए ताकि किसानों व मजदूरों का जीवन आसान हो सके। जत्थेबंदी के नेताओं ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी किसान की जमीन कुर्क नहीं करने दी जाएगी और अगर ऐसा किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस दौरान पवित्र सिंह रण सिंह वाला, बेअंत सिंह रण सिंह वाला व अन्य किसान उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila