बिजली के खुले मीटरों वाले बक्सों से हादसों का डर

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 09:37 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): इस क्षेत्र के गांवों में पावरकॉम विभाग द्वारा बिजली वाले मीटर जो बक्सों में लगाए गए हैं, उन बक्सों को संबंधित विभाग ने ताले नहीं लगवाए। जिस कारण मीटरों वाले बक्से खुले ही पड़े रहते हैं। कुछ बक्से तो ऐसे हैं, जिनके अंदर नंगी तारें लटक रही हैं व यहां कभी भी हादसे हो सकते हैं। समाज सेवक सुखपाल सिंह गिल, मुङ्क्षहदर सिंह ङ्क्षछदी व जसविंदर सिंह नंदगढ़ आदि ने पावरकॉम के उच्चाधिकारियों को अपील की कि खुले पड़े बिजली के मीटरों वाले 
बक्सों को ताले लगवाए जाएं। 

क्या कहते हैंएस.डी.ओ.
जब बिजली के मीटरों वाले खुले पड़े बक्सों के बारे में पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. गुरमीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जहां भी कहीं इस तरह के बक्से खुले पड़े हैं व नुक्सान होने का खतरा है, उन बक्सों को ताले लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस संबंधी अभी ही पड़ताल करवाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News