बेकरी में लगी आग, लाखों का सामान जला

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 10:53 AM (IST)

कोटकपूरा(नरेन्द्र): नए बस स्टैंड के सामने किला स्कूल वाली गली में नई खुली बेकरी की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई जिस कारण सभी ओर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही खुली विक बेकर नाम की इस बेकरी के ऊपरी हिस्से में रोजाना की तरह काम चल रहा था कि अचानक कमर्शियल गैस सिलैंडर में से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। आग लगने के कारण वहां काम कर रहे व्यक्ति भागकर नीचे आ गए व उन्होंने शोर मचाकर सभी को आग बारे सूचित किया। आग लगने बारे फायर ब्रिगेड व पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची व भारी जद्दोजहद के बाद ऊपरी हिस्से में लगी आग पर काबू पाया। 

बेकरी के ऊपरी हिस्से में से धुआं निकलता देखकर बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गए। इस आग के कारण वहां पड़ी मशीनरी व अन्य समान बुरी तरह जल गया। इस संबंध में बेकरी के मालिक सेवामुक्त प्रिंसीपल स्टेट अवार्डी खैरायती लाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने सेवा मुक्ति के बाद मिले फंडों से अपने बेरोजगार बेटे को बेकरी का काम खोल कर दिया था। उन्होंने बताया कि अभी बेकरी को खुले कुछ दिन ही हुए थे कि यह घटना घट गई। उन्होंने बताया कि आग के कारण 10 लाख रुपए के करीब का नुक्सान होने का अंदाजा है। इस घटना का पता चलने पर थाना सिटी कोटकपूरा के एस.एच.ओ. जतिन्द्र सिंह व सिटी ट्रैफिक इंचार्ज जगरूप सिंह भी मौके पर पहुंचे व अपनी निगरानी में बचाव कार्य करवाए। पूर्व नगर कौंसिल प्रदीप कुक्की चोपड़ा व पी.बी.जी. वैल्फेयर क्लब के उदय रणदेव ने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा बहुत दिलेरी व हिम्मत से आग पर काबू पाया गया व अगर फायर ब्रिगेड थोड़ा लेट होती तो नुक्सान काफी ज्यादा हो सकता था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News