हलकी धुंध पड़नी शुरू, वाहन चालक बरतें सावधानी

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 11:48 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (संध्या): नवम्बर माह आते ही मौसम में एकदम बदलाव आ गया है। सुबह व शाम को हलकी-हलकी धुंध पडऩी शुरू हो गई है। 

इस पड़ रही सूखी ठंड में जहां लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है, वहीं वाहन चालकों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ही स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। घर से हमेशा गर्म कपड़े ही पहनकर निकलें, खाने-पीने का भी विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में जुकाम, खांसी आदि की समस्या काफी होती है।

किस बात का रखें ख्याल

*सुबह व शाम के समय जब हलकी धुंध होती है तब वाहन चालक को अपने वाहन की लाइटें जलाकर रखनी चाहिएं।
*वाहन चालक को धीमी गति में ही चलाना चाहिए। 
*इस धुंध से लोग अपना बचाव करने के लिए अपने वाहनों के इंडीकेटर ठीक रखें।
*वाहन की हैड लाइटें व बैक लाइटें आदि हमेशा चालू रखें। 
*धुंध के मौसम के चलते लोगों को चाहिए कि वे किसी भी वाहन को ओवरटेक करने में जल्दबाजी न करें।
*प्रत्येक वाहन चालक को अपने वाहन पर रिफ्लैक्टर जरूर लगाने चाहिएं। 

swetha