6 को मिलेगी लोगों को फुट ओवरब्रिज की सौगात

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 04:39 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): रेलवे विभाग लाइनों पार स्थित गांधी नगर, आदर्श नगर कोटली रोड, गार्डन कॉलोनी, बूड़ा गुज्जर रोड आदि वासियों की गत 25 सालों से चली आ रही मांग को पूरी करते हुए 6 दिसम्बर को फुट ओवरब्रिज की सौगात देने जा रहा है।

अजय पाल, राकेश बांसल ठेकेदार व इंजीनियर अमन गुप्ता ने बताया कि इस फुट ओवरब्रिज पर तकरीबन 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी व इसका कार्य कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जा रहा है। इस ओवरब्रिज की लम्बाई 200 फुट, चौड़ाई 11 फुट व ऊंचाई 24 फुट है, जबकि धूप-बारिश से बचाव के लिए इसे कवर किया जाएगा। रैम्प की लम्बाई 300 फुट व चौड़ाई 6 फुट होगी। प्लेटफार्म पर नया फर्श व कोपिंग स्टोन लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उक्त निवासियों/ यात्रियों को लाइन पार करके या फिर मालगाड़ी के नीचे से गुजर कर अपनी जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म पर आना पड़ता था। नैशनल कंज्यूमर अवेयरनैस ग्रुप (रजि.) के जिलाध्यक्ष श्याम लाल गोयल, महासचिव गोबिंद सिंह दाबड़ा, विजय सचदेवा, विजय बांसल, मोहकम सिंह संधू, मदन लाल झांब व चौधरी दौलत राम सिंह, मनदीप भंडारी आदि ने रेलवे विभाग का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News