जाली चैकों द्वारा प्राइवेट फर्म को लगाया 96,880 रुपए का चूना

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 12:31 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): जाली चैक के आधार पर एक प्राइवेट फर्म के अकाऊंट में से करीब 96,880 रुपए निकलवाने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने शहर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में नई अनाज मंडी स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर पूर्ण चंद ने बताया है कि मुक्तसर के नाका नंबर-6 के निकट रहने वाले कृष्ण लाल ने गत 5 मार्च को शाह ब्रदर्ज प्राइवेट लिमिटेड के यूनियन बैंक मुंबई का 47,437 रुपए का चैक नंबर 84397 हमारी सॢवस ब्रांच चंडीगढ़ में लगाया था। 


 चैक कैश होने के बाद राशि कृष्ण कुमार के खाता नंबर 35348100000304 में आ गई। उसके बाद 7 मार्च को दोबारा फिर कृष्ण कुमार द्वारा उनकी सॢवस ब्रांच में 49,437 रुपए का लगाया गया चैक नंबर 84398 भी कैश हो गया। इसके बाद कृष्ण कुमार ने 9 मार्च को 92,437 रुपए का चैक नंबर 84399 लगाया परंतु वह पास नहीं हो पाया क्योंकि यूनियन बैंक चंडीगढ़ के जरिए इस बात का पता लग गया था कि चैक जाली है।

 

बैंक के सीनियर मैनेजर के अनुसार बैंक ने उन्हें बताया कि चैक नंबर 84397, 84398 व 84399 शाह ब्रदर्ज प्राइवेट लिमिटेड को जारी किए गए हैं। जिनमें से 2 चैक फर्म ने किसी को दे दिए हैं जबकि तीसरा चैक फर्म के पास ही है जबकि कृष्ण कुमार ने तीसरा चैक नंबर 84399 भी कैश करवाने के लिए बैंक में लगा दिया। जिससे चैक जाली होने का संदेहपैदा हो गया। सीनियर मैनेजर के अनुसार जाली चैक बनवा कर कृष्ण कुमार ने शाह ब्रदर्ज प्राइवेट लिमिटेड के साथ ठगी मारी है जबकि उसने पहले कैश करवाए चैक की राशि 96,880 रुपए ए.टी.एम. के माध्यम से निकलवा ली है। थाना सिटी प्रभारी तेजिंद्रपाल सिंह के अनुसार इस मामले में कृष्ण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

Punjab Kesari