नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 09:05 AM (IST)

मलोट(स.ह.): थाना सिटी मलोट की पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी मारने के कथित आरोप तहत अकाली पार्षद के बेटे सहित 2 व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
जानकारी अनुसार पुलिस को की शिकायत में विपन कुमार पुत्र सरवेश कुमार वासी न्यू गोङ्क्षबद नगरी मलोट ने बताया कि टेक चंद पुत्र चिरंजी लाल व आशीष कुमार पुत्र विशम्भर दास ने उनकी बहन को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 7 लाख की मांग की व किस्तों में 4 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। 

लंबा समय नौकरी के मामले में टाल-मटोल करने पर जब उसने दोनों व्यक्तियों को नौकरी दिलाने या पैसे वापस करने के लिए कहा तो आरोपियों ने उसको 1 लाख 20 हजार रुपए वापस कर दिए जबकि 3 लाख रुपए नहीं लौटाए। सिटी पुलिस ने इस मामले की जांच उपरांत टेक चंद पुत्र चिरंजी लाल व आशीष कुमार पुत्र विशम्भर दास के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के आरोप तहत 420, 34 आई.पी.सी. मुकद्दमा नंबर 213 दर्ज कर लिया है। इनमें से आशीष कुमार के पिता विशम्भर दास अकाली दल से 2 बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं।

swetha