नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 09:38 AM (IST)

मलोट(गोयल): पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी के मामले में थाना सिटी मलोट पुलिस द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दर्ज करवाई अपनी शिकायत में गांव समसाबाद (फाजिल्का) के निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि उसके द्वारा 6 जून, 2016 को पुलिस भर्ती के लिए फार्म भरे गए थे। 

परीक्षा के पश्चात जब उसका लिस्ट में नाम न आया तो राकेश कुमार निवासी सदराना (फाजिल्का) ने उसे नौकरी दिलाने का विश्वास देकर 6 लाख रुपए संबंधी मांग की। उसके पश्चात उसने अपनी कुछ जमीन व जेवर गहने रखकर और 2 लाख रुपए अपने दोस्त से लेकर 5 लाख रुपए की राशि एकत्र की। राकेश ने उसे मलोट के बस स्टैंड पर बुलाया, वहां वह अपने मित्र सुरेश कुमार के साथ आया। राकेश कुमार अपनी पत्नी वीना रानी व 3 अज्ञात लोगों सहित पहुंचा। 

उक्त लोगों द्वारा 5 लाख रुपए लेने के पश्चात सतनाम सिंह को जल्द नौकरी दिलाने का भरोसा दिया गया लेकिन लंबा समय गुजर जाने के पश्चात भी जब नौकरी नहीं मिली तो वह 4 व्यक्तियों को साथ लेकर उसके घर गया। इस दौरान उसने उसे एक नियुक्ति पत्र दे दिया लेकिन वह फर्जी निकला। जब वह दूसरी बार उसके घर गया तो उसने उसे जान से मारने की धमकियां दीं। थाना सिटी मलोट पुलिस ने मामले की जांच करने के पश्चात राकेश कुमार, उसकी पत्नी वीना निवासी सदराना (फाजिल्का) व 3 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News