ड्रा के नाम पर ठगी मारने वाले दंपत्ति सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 11:29 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): निकटवर्ती गांव चक मदरसा निवासी महिला छिंदरपाल कौर ने बताया कि उनके गांव की महिला स्वर्णजीत कौर ने कुछ लोगों के साथ मिलकर स्टार एग्रो कम्पनी शुरू की थी, जिसके माध्यम से वे हर सप्ताह ड्रा निकालते थे। इस योजना के अधीन उन्होंने 85 सदस्य बनाए थे और 31 सप्ताह तक ड्रा निकालना था। उन्होंने पहले सप्ताह 5 रुपए और उसके बाद 10 रुपए फिर 15 रुपए ऐसा करके 155 रुपए तक किस्त देनी थी।

ऐसा करके हर एक मैंबर का 39,000 रुपए जाता था। उनकी ओर से 61 सदस्यों के ड्रा निकाल दिए गए, जबकि बाकी 24 सदस्यों के ड्रा नहीं निकाले गए। बाद में इन लोगों ने ड्रा निकालने से भी मना कर दिया। बार-बार कहने पर भी ये लोग पैसे वापस नहीं कर रहे थे और न ही ड्रा निकाल रहे थे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद थाना लक्खेवाली में जज सिंह, प्रभजोत सिंह निवासी सरहाली मंड तरनतारन, स्वर्णजीत कौर व उसके पति बलौर सिंह निवासी चक मदरसा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Anjna