48 लाख की ठगी मारने के मामले में केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 10:57 AM (IST)

लंबी/मलोट (जुनेजा): थाना लंबी की पुलिस ने जमीन का सौदा कर लाखों रुपए वसूलने के बाद किसी और के नाम रजिस्ट्री करवाने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार सुधीर कुमार पुत्र सुभाष चंद्र वासी भागसर तहसील अबोहर जिला फाजिल्का ने 2 जून, 2017 को पुलिस अधिकारियों को एक शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया था कि उसने जसपाल सिंह पुत्र चूहड़ सिंह वासी मलोट के साथ गांव पंजावा में अपनी 64 कनाल 2 मरले जमीन का इकरारनामा किया था। इसके बदले जसपाल सिंह ने उससे 48 लाख 750 रुपए लिए थे परंतु जसपाल सिंह ने उसके नाम रजिस्ट्री करवाने की बजाय इसकी रजिस्ट्री रमनदीप कौर पत्नी नछत्तर सिंह के नाम कर दी। लंबी थाने की पुलिस ने जसपाल सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के आरोपों तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में आरोपी जसपाल सिंह कंग के विरुद्ध कुछ समय पहले बब्बर खालसा इंटरनैशनल नामक आतंकवादी संगठन के लैटर पैड पर मलोट के आढ़ती राज कुमार नागपाल से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने को लेकर मामला दर्ज हुआ था।

Anjna