घग्गा माइनर  में पड़ी दरार, 10 एकड़ धान की फसल में भरा पानी

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 09:19 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): गांव गुरुसर से गुजरते घग्गा माइनर रजबाहे में दरार पड़ने से किसानों के करीब 10 एकड़ धान में पानी भर जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी पीड़ित किसानों हरचरन सिंह, धॄमन्द्र सिंह, अमनदीप सिंह आदि ने बताया कि उक्त रजबाहे के टूटने का पता उनको सुबह खेतों में पहुंचने पर लगा। 

 उन्होंने बताया कि रजबाहे से गांव घग्गा की 2 शाखाएं आगे निकलती हैं और किसी शरारती तत्वों द्वारा एक शाखा को बंद कर दिया गया जिस कारण ओवरफ्लो होने से रजबाहा टूट गया। उन्होंने बताया कि इससे उनके करीब 10 एकड़ धान की फसल में पानी भर गया है और इसके खराब होने का भय है। उन्होंने बताया कि किसानों के नुक्सान के बावजूद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि खेतों में पानी भरने के चलते अब पहले से ही सेम की मार में आए उनके खेतों में कम्बाइन के साथ कटाई संभव नहीं और अब सारी कटाई हाथ से करनी पड़ेगी जिससे उनकी गेहूं की बुआई कुछ समय बाद शुरू होगी व साथ ही उन पर अकारण ही वित्तीय बोझ पड़ेगा। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। उधर जब इस संबंधी विभाग के एस.डी.ओ. रमनप्रीत सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

swetha