गल्ला मंडी मजदूर यूनियन ने की मार्कीट कमेटी कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 01:56 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): गल्ला मंडी मजदूर यूनियन के नवनियुक्त प्रधान रवि कुमार कायत की अध्यक्षता में मजदूरों ने कमेटी की समस्याओं को लेकर मार्कीट कमेटी कार्यालय समक्ष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।  इस दौरान मौके पर डी.एम. मनिंदरजीत सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने मजदूरों को दफ्तर में बुलाकर बातचीत की व मजदूरों ने अपनी समस्याएं बताईं।

उनका हल करने के लिए डी.एम. ने मौके पर ही कर्मियों को बुलाकर पानी वाली टंकी की सफाई करवाने, मंडी में नया नल लगवाने, लाइटें ठीक करवाने, खाद के भरे हुए शैड के नीचे खड़े ट्रक हटवाने के साथ ही लाइटें ठीक करने के आदेश जारी कर दिए।मजदूरों ने मंडी में लगने वाले अवैध कांटों को भी बाहर निकालने की मांग उठाई और मंडी में पड़े हुए गड्ढों को भरने व जगमीत सिंह वाली मंडी का टूटा हुआ फर्श ठीक करने को भी कहा। डी.एम. ने तुरंत एक्सियन मंडी बोर्ड को बुलाकर उन्हें फर्श लगाने व गड्ढे भरने को भी कहा। इस मौके पर विजय, सोनू कांबली, राजेशवर, पवन, साईं, संजय, सोनू, परदेसी आदि मौजूद थे।
 

bharti