सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नशों के खात्मे संबंधी मिल रहे बढिय़ा परिणाम : एस.एम.ओ.

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 05:04 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण): आज स्थानीय सिविल अस्पताल में नशे की रोकथाम के लिए एस.एम.ओ. डाक्टर प्रदीप सचदेवा के नेतृत्व में जमीनी स्तर से नशा खत्म करने के लिए लायंस क्लब ग्रेटर, एन.जी.ओ. और मैडीकल एसो. के सदस्यों के साथ एक मीटिंग हुई। तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत नशे को मूल रूप में खत्म करने के लिए सामाजिक संस्थाओं की तरफ से दिए गए सहयोग की प्रशंसा करते हुए एस.एम.ओ. ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नशों के खात्मे के बढिय़ा परिणाम मिल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जो लोग नशों के आदी हो चुके हैं उनको नशे के बुरे प्रभावों संबंधी जानकारी देकर इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। कुछ माता-पिता अपनी बदनामी के डर से नशा करने वाले अपने बच्चों प्रति किसी को भी कुछ नहीं बताते परिणामस्वरूप सारा परिवार ही खत्म हो जाता है।  हम सब को नशों के बुरे नतीजों संबंधी सैमीनार आयोजित करके नशों संबंधी विस्तार के साथ जानकारी देनी होगी। इस मौके को-आर्डीनेटर अनमोल जुनेजा बबलू, लायन दर्शन मोंगा, लायन जयंत जैन, लायन सुरिन्द्र ढल्ला, लायन एडवोकेट कश्मीरी लाल, जगदीश मित्तल, एडवोकेट नारायण सिंगला, शेखर बांसल, सतीश गोयल और नवीन मित्तल आदि उपस्थित थे।

bharti