सरकारी डी-एडिक्शन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के मुलाजिमों ने की हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 11:23 AM (IST)

फरीदकोट (हाली): सरकारी डी-एडिक्शन एंड रिहैब्लीटेशन सैंटर फरीदकोट के मुलाजिमों की तरफ से राज्य स्तरीय यूनियन के आह्वान पर रिहैब्लीटेशन सैंटर फरीदकोट में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की। इसका नेतृत्व जिला प्रधान अमनिन्द्र बराड़ और स्टेट ज्वाइंट सैक्रेटरी  सुखविन्द्र मराढ़ ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर नशा छुड़ाओ और पुनर्वास सोसायटियां बनाकर 2014 में पारदर्शी और पूर्ण तौर पर सार्वजनिक नियुक्तियों द्वारा कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। वे एकमुश्त वेतन पर काम कर रहे हैं और इस संबंधी कई बार उच्चाधिकारियों को भी मिला जा चुका है परन्तु उन्हें भी लारों के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।इस मौके पर खुशदीप सिंह, गुरसाहब सिंह, शरनदीप सिंह, संदीप सिंह, नवजीत कुमार, राजपाल सिंह, सतनाम सिंह, इकबाल सिंह, मनप्रीत सिंह और अरविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

क्या हैं मांगें 
मुलाजिमों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास सोसायटियों में से निकालकर सेहत विभाग अधीन किया जाए
वार्षिक इंक्रीमैंट दिया जाए
 भर्ती सीधी विभाग अधीन की जाए
मुलाजिमों की सेहत पालिसी बनाई जाए(क्योंकि सैंटरों में एच.आई.वी. से पीड़ित मरीज आते हैं)
 

bharti