सरकार एस.सी./एस.टी. एक्ट को खत्म करने की चल रही चाल

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 03:31 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): दलितों पर जबर विरोधी मुहिम कमेटी पंजाब के आह्वान पर गांव खुंडे हलाल से एक मार्च शुरू किया गया, जो खुंडे हलाल से चिब्बड़ांवाली, गंधड़, लक्खेवाली मंडी, गांव लक्खेवाली, भागसर, महाबद्धर और रहूडियांवाली आदि गांवों में गया। अलग-अलग गांवों में बोलते पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव तरसेम सिंह और ब्लाक प्रधान काका सिंह खुंडे हलाल ने कहा कि यह मार्च दलितों खिलाफ भाजपा और संघ लाने द्वारा तेज किए सामाजिक जबर के विरुद्ध निकाला गया है क्योंकि सरकार की बुरी नीतियों के चलते किसानों व दलितों समेत कर्मी लोग खुदकुशियों और नशों द्वारा मौत के मुंह में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा से पहले केंद्र में राज करती रही सभी पार्टियों ने भी दलितों और गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एस.सी./एस.टी. एक्ट को खत्म करने की चालें चल रही है परन्तु ऐसा कभी होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि जमीनों की फिर बांट करके दलितों को जमीनों के मालिक बनाओ और सभी के लिए शिक्षा और रोजगार की गारंटी करो। इस मार्च दौरान सभी गांवों में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ग्रुप के जिला नेता जलंधर सिंह, राजा सिंह महाबद्धर, हरविन्दर सिंह महाबद्धर आदि के अलावा अलग-अलग जत्थेबंदियों से संबंधित जागरूक लोग मौजूद थे। 

bharti