स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 02:05 PM (IST)


श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब सरकार लोगों को स्वस्थ रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग श्री मुक्तसर साहिब डॉ. नवजोत कौर सिविल सर्जन के नेतृत्व में जिला अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) रूपाणा और सब्जी मंडी गिद्दड़बाहा को पंजाब सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा के तहत ईट राइट कॉम्प्लेक्स घोषित किया गया है। इन संगठनों के प्रभारी ए.डी.सी. डॉ. नयन द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. नवजोत कौर ने बताया कि जिले में इन 3 ईट राइट कॉम्प्लेक्स पंजाब सरकार की निरीक्षण टीम की तरफ से निरीक्षण के बाद घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. दुपिंदर कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब और कार्यालय सिविल सर्जन की खाद्य सुरक्षा टीम ने आज श्री मुक्तसर साहिब, गांव रूपाणा और गिद्दड़बाहा की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया और संदिग्ध खाद्य पदार्थों के 6 नमूने एकत्र किए और परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लगातार खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों की जांच की जा रही है तथा संदिग्ध वस्तुओं के नमूने लिए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थों के नमूने लेने का अभियान जारी रहेगा और मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने खाद्य एवं पेय पदार्थों का कारोबार करने वाले दुकानदारों एवं मिठाई विक्रेताओं से अपील की कि वे लोगों को शुद्ध एवं साफ-सुथरी वस्तुएं ही बेचें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा यदि किसी ने अभी तक खाद्य सुरक्षा के तहत पंजीकरण नहीं कराया है तो जल्दी करा लें। इस मौके पर हरविंदर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उनकी टीम भी मौजूद रही।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Editor

Neetu Bala