स्वास्थ्य विभाग के हाथ लगा दवाओं का जखीरा, सील

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 07:06 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़(मग्गो): जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह द्वारा लुधियाना से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बिना किसी लाईसैंस व अधिकार के दवाओं की जिले के कई शहरों में सप्लाई करने वाले एक लुधियाना निवासी युवक को भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाओं समेत काबू किया है। जिसकी जांच के लिए जिला ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया। जिस उपरांत कई घंटे तक चली दवाओं की जांच के बाद आखिर देर सायं उक्त कथित आरोपी से बरामद दवाओं को सील करके छोड़ दिया गया। 

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति लुधियाना की पिंडी स्ट्रीट आदि से दवाओं की खरीद करके  जिला फतेहगढ़ साहिब के कई शहरों में सप्लाई करता है। जिसके पास दवाओं की खरीद व बेच का ना तो कोई लाईसैंस है तथा ना ही इस व्यक्ति के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोई अथॉर्टी है जिसके आधार पर यह दवाओं की सप्लाई करने का अधिकार रखता हो। इस व्यक्ति के पास से मिली दवाओं में कुछ दवाएं बिना बिल की भी बताई जा रही है जिसके नकली होने की पुष्टि भी इसके लैब टेस्ट के बाद ही होगी। इस सबंधी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि पकड़ी गई दवाओं की जांच के लिए जिला फतेहगढ़ साहिब के ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया था। जिन्होंने सभी दवाओं की जांच करने के बाद उन्हें सील कर दिया। इस जांच दौरान कोई भी नशीली दवा ना मिलने के कारण यह मामला ड्रग विभाग के हवाले कर दिया गया है जिसकी अगली कार्रवाई ड्रग विभाग करेगा।

Vaneet