राहगीर को टक्कर मारकर भागा कार चालक, केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 05:58 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): गत दिनों एक कार चालक की ओर से लापरवाही के साथ कार चलाते हुए एक राहगीर को टक्कर मारकर कार भगाकर ले जाने के मामले में राहगीर की पत्नी जसपाल कौर पत्नी सुरिन्द्र सिंह वासी न्यू कैंट रोड फरीदकोट के बयानों पर थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

बयानकर्ता ने बताया कि गत दिनों वह व उसका पति अपनी कार पर सवार होकर बलबीर बस्ती की ओर जा रहे थे जब वह अमर आश्रम फरीदकोट गेट के नजदीक पहुंचे तो औचक कार का तेल खत्म हो गया व उसका पति गाड़ी में से उतरकर सड़क के दूसरी ओर तेल लेने चला गया। इस दौरान कोटकपूरा वाली साइड से आ रही सफैद रंग की एक कार, जिसे कार चालक बहुत तेज व लापरवाही के साथ चला रहा था, ने आकर उसके पति को टक्कर मार दी व मौके पर फरार हो गया।

इस हादसे में उसके पति सुरिन्द्र सिंह को गंभीर चोटें लगीं, जिसे राहगीर की मदद के साथ इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया। शिकायतकर्ता के बयानों पर थाना कोतवाली में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस की ओर से कार चालक की तलाश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News