पोते को न्याय दिलाने के दिए दादा 23 से करेगा भूख हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 01:13 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): पुलिस विभाग के पास से न्याय न मिलने कारण अपने पोते को प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा इंसाफ दिलाने के लिए एक दादा 23 जुलाई से लगातार डी.सी. कार्यालय मुक्तसर के आगे भूख हड़ताल पर बैठेगा।

 

मामला गांव भागसर के एक नौजवान राकेश कुमार पुत्र जगजीत सिंह का है, जिसने 4 जुलाई को जहरीली दवाई पी ली थी व अस्पताल में उपचाराधीन उक्त नौजवान ने पुलिस के पास 8-9 फाइनांसरों के खिलाफ बयान दिए थे कि इनसे परेशान आकर उसने स्प्रे पी है, क्योंकि इन्होंने उससे खाली चैक व खाली प्रनोटों पर हस्ताक्षर करवाए थे तथा उसका पासपोर्ट भी रख लिया,परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राकेश कुमार का दादा सेठ बाबू राम जोकि एक समाज सेवक है, ने  बताया कि पुलिस से इंसाफ लेने के लिए उन्होंने डी.सी. से लेकर राष्ट्रपति तक दख्वास्तें भेजी हैं परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण मजबूरीवश वह अपने पोते को इंसाफ दिलाने के लिए 23 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठेगा।

swetha