सी.आई.ए. स्टाफ जैतो ने कार्यसाधक अफसर की कोठी पर किया अवैध कब्जा

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 04:20 PM (IST)

जैतो (जिंदल): गत दिनों जैतो में दिन-दिहाड़े एक प्रसिद्ध शैलर मालिक का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था जिसके चलते एस.एस.पी. फरीदकोट डा. नानक सिंह ने आरजी तौर पर जैतो में सी.आई.ए. स्टाफ बना दिया। इस सी.आई.ए. स्टाफ का इंचार्ज राजेश कुमार है।
 

इंचार्ज ने नगर कौंसिल के कार्यसाधक अफसर की कोठी जोकि बठिंडा रोड पर स्थित है, पर एक साल से कब्जा किया हुआ है। आज पत्रकारों द्वारा मौके पर ही बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. को बुलाकर मीटर चैक करने के लिए कहा गया परन्तु सी.आई.ए. स्टाफ ने एस.डी.ओ. के लिए भी दरवाजा नहीं खोला जिस पर एस.डी.ओ. ने अपने जे.ई. को आदेश दिया कि इनका कनैक्शन काट दिया जाए। इस पर जे.ई. ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए कनैक्शन काट दिया। इस कार्रवाई को होते देखकर आसपास के घरों के लोग और दुकानदार भी बाहर आ गए। नगर कौंसिल जैतो से मिली जानकारी अनुसार उन्होंने बाकायदा प्रस्ताव डालकर और आवेदन पत्र देकर संबंधित अधिकारियों को इस अवैध कब्जे से अवगत करवाया परन्तु किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

swetha