अवैध कब्जों से सिकुड़ती शहर की सड़कें बनी मुसीबत

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 10:28 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे होने के कारण दिन-प्रतिदिन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो रही है। इस बारे नेता व अधिकारी सब कुछ जानते हैं, परंतु वोट बैंक के डर कारण इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। स्थानीय कोटकपूरा चौक से रेलवे स्टेशन तक रेलवे रोड की जमीनी चौड़ाई करीब 53 फुट है। रैडक्रॉस चौक पर जंक्शन होने कारण मेन बाजार, श्री दरबार साहिब, रेलवे स्टेशन, पार्क रोड, मलोट रोड, बठिंडा रोड व कोटकपूरा रोड को मिलाने का रूट प्लान बनाया है। ट्रैफिक पुलिस बैरीकेड लगाकर वन-वे कर देती है तथा ट्रैफिक को पार्क रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जाता है। जिला रोड सेफ्टी कौंसिल की बैठक हर माह होती है, परंतु यह सिर्फ खानापूॢत ही होती है।

अफसोस इस बात का है कि नगर कौंसिल इस बाबत आंखें बंद करके बैठी है। बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के आगे 5-6 फुट लंबे फ्लैक्स बोर्डों के शैड बनाए हुए हैं व दुकानों के आगे 5-6 फुट जगह घेरकर सामान डिस्पले किया हुआ है। नगर परिषद के रिकार्ड अनुसार कोटकपूरा चौक से मलोट रोड की तिकोनी तक सड़क की चौड़ाई 53 फुट की बजाय 45 फुट है। वहीं रैडक्रॉस भवन गेट से पुलिस स्टेशन तक 53 फुट की बजाय 32 व इसके साथ लगते टांगा स्टैंड व पार्क रोड पर अवैध कब्जा किया हुआ है। मसीत चौक सड़कों का जंक्शन होने कारण रेलवे स्टेशन तक ट्रैफिक जाम रहता है क्योंकि रेहडिय़ों की भरमार होती है। रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे रोड पर बनी धर्मशाला अपनी जमाबंदी के खसरा नं. 1289 के अनुसार इसका क्षेत्रफल 16800 वर्ग फुट है, परंतु 9 फुट अवैध आगे बढ़ी होने कारण सड़क की चौड़ाई 47 फुट से कम होकर 38 फुट रह जाती है।

सीनियर सिटीजन शाम लाल गोयल, बलदेव सिंह बेदी, गोबिंद सिंह दाबड़ा, एच.एस. बेदी, जसवंत सिंह बराड, यादविंदर सिंह, भंवर लाल, कामरेड लाल ने प्रमुख सचिव/डायरैक्टर स्थानीय सरकार पंजाब, डी.सी., एस.एस.पी. व कार्यसाधक अधिकारी नगर कौंसिल श्री मुक्तसर साहिब को पत्र लिखकर कब्जे हटाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि कब्जे नहीं हटाए गए तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उल्लेखनीय है कि कोटकपूरा चौक से बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज तक सड़क के पूर्व की ओर जिला परिषद/नगर कौंसिल की जमीन है। यदि सड़क को चौड़ा करके वन-वे बनाया जाए तो ट्रैफिक जाम की समस्या का हल हो सकता है।

Anjna