गांव रहूडिय़ांवाली में अधूरे पड़े विकास कार्य एस.डी.एम. राजपाल ने करवाए शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:25 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): गांव रहूडिय़ांवाली में भागसर को जाने वाली फिरनी वाली सड़क को तकरीबन एक महीना पहले खोद दिया गया था, परन्तु उस सड़क को बनाने का काम शुरू नहीं किया गया था जिस कारणयह रास्ता बिल्कुल बंद हुआ पड़ा था और निकलने वाले लोग बेहद परेशान हो रहे थे। गंदे पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं था और सड़क वाली जगह जहां गड्ढे बने हुए थे, वहां पानी भर जाता था। 

अब बारिश होने से यह सारा रास्ता ही पानी से भर गया, जिस कारण गांव वासी इकट्ठा होकर इस संबंध में एस.डी.एम. राजपाल सिंह से मिले। वह तुरंत मौके वाली जगह पर सड़क विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे। एस.डी.एम. ने वहां खड़े पानी को टैंकरों के साथ निकलवाना शुरू किया और इस रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम भी चालू करवाया। इस अवसर पर लोक भलाई क्लब के प्रधान जस्सल सिंह, मनजोत सिंह, सुखराज सिंह, मुखत्यार सिंह, जगदेव सिंह व जोरा सिंह आदि मौजूद थे। 

bharti