भारतीय किसान यूनियन कादियां ने बैठक दौरान किए कई प्रस्ताव पास

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 02:24 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): भारतीय किसान यूनियन कादियां की एक विशेष बैठक स्थानीय भाई महा सिंह दीवान हाल में हुई। जिसमें प्रधान जगदेव सिंह कानियांवाली सहित सभी ब्लॉक प्रधान तथा पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक दौरान किसानों को आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान प्रधान जगदेव सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन कादियां ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर मांग की है कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले को पूर्ण रूप से लागू किया जाए तथा किसानों को पराली जलाने का जिम्मेदार न बनाया जाए। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में कहा है कि पराली न जलाने वाले किसानों को 2500 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। हाईकोर्ट के फैसले अनुसार किसानों को जुर्माने नहीं किए जा रहे। बल्कि सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर किसानों पर भारी जुर्माने लगा रहे हैं। 

किसानों ने दर्ज किए मामलों तथा जुर्मानों पर रोक लगाने, पांच एकड़ से कम वाले किसानों के मनरेगा स्कीम के कार्ड बनाने, अपने खेत में किए कार्यों की उपस्थिति लगाकर उन्हें मजदूरी देने, सरकार की ओर से आवारा पशुओं का हल करने की मांग की। क्योंकि सरकार गो सेस के नाम पर टैक्स लेती है। इसलिए सरकार का कर्त्वय बनता है कि वह आवारा पशुओं की सार संभाल करे। किसानों की कुर्की पर रोक लगाई जाए। सोसायटी द्वारा ब्याज चार प्रतिशत से बढ़ाकर 11 प्रतिशत कर दिया है जिसे दोबारा चार प्रतिशत ही किया जाए। इस मौके पर दलजीत सिंह रंधावा, दविंदर सिंह भंगेवाला, हरपाल सिंह डोहक, मेजर सिंह दंदीवाल, लखवीर सिंह कोटभाई, कुलवंत सिंह अकालगढ़, बलदेव सिंह अकालगढ़, कुलविंदर सिंह कोटली देवन, जसवंत सिंह कोटली संघर, कुलवंत सिंह, इकबाल सिंह, सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह, कुलवंत सिंह, मलकीत सिंह, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।
 

Mohit